कृषि विभाग ने खरीफ की फसल के लिए शुरू की तैयारियां, तय किए लक्ष्य


मानसून आने में अभी वक्त है, लेकिन कृषि विभाग ने खरीफ सीजन को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है. खरीफ सीजन में बुवाई के लक्ष्य निर्धारित कर दिये गये हैं और इन लक्ष्यों को हासिल करने की कार्ययोजना भी तैयार की जा रही है. किसानों को बिना परेशानी के गुणवत्तायुक्त खाद और बीज की उपलब्ध हो सके इसके लिये विभाग द्वारा खास रणनीति के तहत काम किया जा रहा है,कृषि सीजन के दौरान किसानों को अक्सर खाद-बीज की किल्लत का सामना करना पड़ता है और इसे लेकर कई बार बड़ा बखेड़ा खड़ा होता है. हालात कई बार इस तरह के भी बनते हैं कि पुलिस की सुरक्षा में किसानों को खाद का वितरण करना पड़ता है. अब इस तरह के हालातों से निपटने के लिये कृषि विभाग ने अभी से खरीफ सीजन के लिये तैयारियां शुरू कर दी हैं. खरीफ सीजन में किसानों के लिये खाद-बीज का उचित बंदोबस्त कृषि और सम्बन्धित विभागों द्वारा किया जायेगा ताकि किसानों को बुवाई और फसल तैयार करने में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े. कृषि विभाग ने इस बार औसत से अच्छे मानसून की संभावना मानते हुये पिछले पांच साल के आंकड़ों के आधार पर बुवाई के लक्ष्य निर्धारित किये हैं